स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जेपरा प्राचार्य शेख सज्जाद खान के मार्गदर्शन में 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव के साथ न्योता भोज कराया गया
चारामा छत्तीसगढ़ जेपरा। स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जेपरा प्राचार्य शेख सज्जाद खान के मार्गदर्शन में 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव के साथ न्योता भोज कराया गया का इस आयोजन में मुख्य अतिथ्य लीला दास दुबे एवं विद्यालय प्राचार्य शेख सज्जाद खान के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि लीला दास दुबे द्वारा सर्वप्रथम माता सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात कक्षा 6वीं एवं 9वी के नव आगंतुक विद्यार्थियों को तिलक लगाकर पुष्प, पुस्तक देकर मिष्ठान खिलाकर शाला प्रवेश कराया गया मुख्य अतिथि लीला दास दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी विद्यार्थी नियमित विद्यालय आकर अच्छे से विद्यार्जन कीजिए एवं अच्छे नागरिक बनकर उच्च पदों पर आसीन हो, प्राचार्य शेख सज्जाद खान ने शासन के द्वारा मिलने वाले विभिन्न सुविधाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दें और उन्हें कहा कि आप नियमित विद्यालय आवे और अच्छे अंकों से पास होकर अपने घर ,ग्राम एवं विद्यालय के नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य शेख सज्जाद खान,स्वदेश शुक्ला, डी डी टांडिया,रामेश्वर टांडिया,दिनेश नेताम,दिलीप साहू, योगेंद्र चंद्राकर,बलराम जुर्री,शशि तारक, रितु ओट्टी,रेणुका साहू,किसान ओगरे,राम रतन साहू,रमेश भास्कर,भोज राम नेताम,दिलीप ठाकुर,बलराम टंडन,राकेश डडसेना, उपस्थित रहे।