सेंट माइकल स्कूल, कांकेर में छात्र-छात्रों को साइबर अपराध एवं यातायात नियमों की जानकारी
कांकेर, छत्तीसगढ़ दिनाँक : 01-08-2024
ASP बनी टीचर
आईपीएस आई. के. एलिसेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कांकेर के आदेशानुसार श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर के नेतृत्व में आज दिनांक 01/08/2024 को सेंट माइकल स्कूल, कांकेर में छात्र-छात्रों को साइबर अपराध. अभिव्यक्ति ऐप.. कैसे उपयोग करें.एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए मोटिवेट किया गया।एवं
सोशल मीडिआ के सही उपयोग..फेसबुक इंस्टाग्राम वाट्सप एवं अन्य एप्लीकेशन के सेफ्टी फीचर्स… और कैरियर गैंडेन्स की जानकरी दी गयी…इस दौरान सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से रक्षित निरीक्षक दीपक साव, यातायात प्रभारी कांकेर द्वारा सड़को पर लगी साइन बोर्ड्स और एज मार्किंग के बारे में बताया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, सहित लगभग 500 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।