राजपूत क्षत्रिय समाज की बैठक हुई, 9 जून को महाराणा प्रताप की जयंती
कांकेर । शनिवार को होटल सुंदरम कांकेर में राजपूत क्षत्रिय समाज की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। 9 जून 2024 “ज्येष्ठ शुक्लपक्ष तृतीया” को क्षत्रिय कुल सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव (जयंती) को मनाया जाना है।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत क्षत्रिय समाज इस कार्यक्रम को जिला मुख्यालय कांकेर पर पूरी भव्यता के साथ विशाल शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रम किए जाने की योजना है जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ प्रबुद्धजनों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिले भर के प्रत्येक राजपूत परिवार तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को समाज की मख्य धारा से जोड़कर समाज को संगठित और शक्तिशाली बनाना है शनिवार की इस मुख्य बैठक में बैठक की अध्यक्षता जितेन्द्र सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, रूपेश्वर सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष रहटादाह,राजीवलोचन सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष,सरकार सिंह ठाकुर युवा जिलाध्यक्ष,भारत सिंह अत्री,ज्ञानेश सिंह चौहान ,नरेंद्र सिंह ठाकुर ,प्रहलाद सिंह,विक्रम पवार,चन्द्रशेखर सिंह ठाकुर,रजनी राजपूत, शिव सिंह भदौरिया,देवेंद्र कछवाहा ,मान सिंह, निपेन्द्र सिंह ,राजकुमार राठौड़,अमित राठौड़,बिज्जी चौहान ,महेंद्र अत्री,अनिमेश सिंह,आदित्य सिंह आदि बड़ी सख्या में समाज के प्रबुद्धजन एकत्र हुए होने वाले भव्य कार्यक्रम की योजना रचना कर कार्य आंबटन किया गया। जिसमे 9 जून 2024 को सायं 4 30 बजे एकत्रीकरण महाराणा प्रताप के समीप बड़े शीतला मंदिर के पास,शोभायात्रा महाराणा प्रताप की प्रतिमा में माल्यापर्ण एवं पूजा अर्चना के उपरांत मुख्य मार्ग होते पुराना कम्युनिटी हॉल में रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई है।..