बच्चों के स्कूल मे पालकों की यातायात क्लास :-
कांकेर छत्तीसगढ़।। आई . के. एलिसेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर के आदेशानुसार, श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर के मार्गदर्शन मे अविनाश ठाकुर, नोडल अधिकारी यातायात के पर्यावेक्षण मे रक्षित निरीक्षक दीपक साव, यातायात प्रभारी कांकेर एंव स्टॉफ के द्वारा दिनांक 06-08-2024 को नरहरदेव स्कूल कांकेर मे आयोजित पालक- शिक्षक मेगा सम्मलेन के अवसर पर उपस्थित अथितिगण, शिक्षकगण एवं
पालकगणों को शहर के यातायात व्यवस्था को अच्छे से सुगम बनाने के लिए उनका सहयोग माँगा गया साथ ही साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा की कार्यवाही के बारे मे बताया गया! नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने से होने वाले
नुकसान के बारे मे बताया गया व सेफ्टी के दृष्टि से मोटर साईकल मे तीन सवारी ना बैठे, हेलमेट पहन कर रोड पर चलने के लिए निवेदन किया गया साथ ही यातायात थाने का मोबाईल/व्हाटशॉप नंबर 9479192979 है इस नम्बर किसी भी समय सड़क दुर्घटना के बारे मे व यातायात नियम तोड़ने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हे गाड़ी नंबर के के था फोटो / वीडियो बनाकर डालने हेतु नंबर साझा किया गया है.