बादे में आबकारी विभाग के अधिकारी द्वारा महिला के घर घुसकर महिला एवं उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर दुर्व्यवहार
पखांजूर ,बादे में आबकारी अधिकारी द्वारा महिला के घर घुसकर महिला एवं उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर दुर्व्यवहार किया गया। जिसका महिला शिवसेना कड़ा विरोध करती है एवं निंदा करती है ।महिला शिवसेना नेत्री संत उईके बादे में पीड़िता के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत होकर प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय जी से कहा है कि एक तरफ भाजपा महिला सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें करती है ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है ।दूसरी तरफ उसके अधिकारी महिलाओं से मारपीट कर रहे हैं। दुर्व्यवहार कर रहे हैं। बेटियों से मारपीट कर रहे हैं। दुर्व्यवहार कर रहे हैं। ऐसे में कैसे महिला सशक्त होगी और कैसे बेटी पड़ेगी। जब शासन के अधिकारी ही गुंडागर्दी पर उतारू हो जाए ।विदित हो कि बादे में महिलाओं से मारपीट करने वाले, दुर्व्यवहार करने वाले आबकारी अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ शराब दुकान में खुले आम सरकारी शराब दुकान में पानी ,घटिया शराब मिलवा कर शासन के तय दर से अधिक दर पर शराब बेचवा कर शासन एवं जनता का शोषण किया जा रहा है। इन अधिकारियों द्वारा सरकारी शराब को गांव-गांव में कोच्चियों के माध्यम से अवैध रूप से बीकवाया जा रहा है ।महिला शिवसेना सरकार से मांग करती है कि महिलाओं से मारपीट ,दुर्व्यवहार करने वाले आबकारी अधिकारियों पर विधिवत रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही हो एवं ऐसी कार्यवाही हो जिससे गुंडागर्दी करने वाले अधिकारी के सामने सबक हो। अन्यथा महिला शिवसेना मातृशक्ति के पक्ष में आंदोलन करेगी।