छत्तीसगढ़बस्तर संभाग
जेपरा सुरहीपाठ ग्राम उत्थान समिति जेपरा द्वारा 10 वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया-
चारामा ।।जेपरा स्व पी. के. राय बाबू स्मृति भवन जेपरा में आज सुरहीपाठ ग्राम उत्थान समिति जेपरा के द्वारा सम्मान किया गया, सम्मानित होने वालों में जेपरा स्कूल में पढ़ने वाले जेपरा एवं गीतपहर गांव के बच्चों का 10वीं के माही तिवारी,.माही नेताम,दिव्या निषाद,वीरा वर्मा एवं
झरना साहू तथा 12वीं के रोमा पटेल,ख़ुशी मड़ावी,सोनाली उइके एवं अभय निषाद को जेपरा ग्राम पंचायत के सरपंच भागवत नेताम, वार्ड पंच छगन पटेल, वरिष्ठ नागरिक देव कुमार ध्रुव सहित सुरही पाठ ग्राम उत्थान समिति जेपरा के मार्गदर्शक एवं संयुक्त कलेक्टर दुर्ग हरवंश सिँह मिरी, कोषाध्यक्ष उमेश सोनवानी, युवा वर्ग से पंकज सिन्हा, देवेश निर्मलकर, सोनू साबे एवं अन्य की उपस्थिति में सम्मानित कर होनहार छात्रों से चर्चा किये एवं आगे भी अच्छे प्रदर्शन कर परिवार का नाम रोशन करने की शुभकामना दी गई।