तथाकथित वरिष्ठ पत्रकार द्वारा कनिष्ठ के साथ मारपीट गाली गलौज,,,, निंदा प्रस्ताव पारित,,,,,,
कांकेर । जिला पत्रकार संघ उत्तर बस्तर कांकेर के एक सम्मानित सदस्य मोनू लोकेंद्र सिंह ठाकुर के साथ इस संगठन के बाहर के एक स्वयं को वरिष्ठ मानने वाले पत्रकार विजय पांडे ने मेडिकल कॉलेज परिसर नंदनमारा कांकेर में समाचार संकलन के समय अश्लील गाली गलौज तथा अभद्र व्यवहार किया है गला दबाकर मारपीट की है और वाद विवाद तथा अपनी वरिष्ठता की धौंस भी जमाने की कोशिश की है। पांडे के साथ आशीष परिहार नामक व्यक्ति भी था। पत्रकार मोनू द्वारा रिपोर्ट किए जाने के पश्चात जिला पत्रकार संघ की बैठक में सर्व सहमति से विजय पांडे के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया गया है, जिसकी प्रतियाँ प्रदेश भर में भेजी जा चुकी हैं। स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष पूर्ण चंद्र रथ, संगठन सचिव सुधीर तंबोली आज़ाद तथा वरिष्ठतम पत्रकार कमल शुक्ला द्वारा भी इस निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया जा चुका है। ज्ञात हो कि विजय पांडे न तो कांकेर का और न छत्तीसगढ़ प्रदेश का रहने वाला है, वह वरिष्ठ भी नहीं है। कांकेर में 34 वर्ष पुराने ब्यूरो चीफ भी मौजूद हैं, जिनकी तुलना में विजय पांडे की वरिष्ठता की बात बहुत बौनी मालूम पड़ती है। विजय पांडे की छवि कांकेर में एक झगड़ालू तथा अहंकारी व्यक्ति की मानी जाती है। यह हर किसी को ‘मेरी पहुंच ऊपर तक है’ कहकर डराया करता है। प्रशासन की किसी भी कार्यालय में बिना बुलाए, बिना परमिशन घुसता रहता है। इस पर शासन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने तथा कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है।