छत्तीसगढ़
परसा ईस्ट में अदानी को दिए गए कोयला खदान के वीसतारिकरण के पर्यावरण जन सुनवाई में उपस्थित होकर विरोध किया – शिवसेना
परसा (उदयपुर )सूरजपुर, परसा ईस्ट में अदानी को दिए गए कोयला खदान के वीसतारिकरण के पर्यावरण जन सुनवाई में उपस्थित होकर शिवसेना द्वारा कोयला खदान के वीरतारिकरण के पर्यावरण लोक सुनवाई का और अदानी को कोयला खदान देने का विरोध किया गया ।
क्योंकि हसदेव एक हाथी प्रोजेक्ट क्षेत्र है ।एवं पहले ही अदानी को वहां कोयला खदान आवंटित किया जा चुका है। जिससे लाखों पेड़ काटे जा चुके हैं। एवं पर्यावरण की भारी क्षति हुई है ।जिस देश , विदेश चिंतित है ।और अभी और कोयला खदान आवंटित किया जाता है तो लाखों पेड़ कटेंगे जिससे पर्यावरण की भारी क्षति होगी एक तरफ देश के प्रधानमंत्री एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात करते हैं दूसरी तरफ हसदेव जंगल में करोड़ों पेड़ कटवा रहे हैं शिवसेना इसका विरोध करती है।