युवा शक्ति समाज सेवी संस्था द्वारा अवैध तरीके से हो रहे रेत उत्खनन को रोकने और दोषियों पर कार्यवाही के लिए अनुभागिय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
पंकज यदु कांकेर – युवा शक्ति समाज सेवी संस्था के द्वारा आज अनुभागी अधिकारी को नगर पंचायत चारामा में आने वाले सभी रेत खदान में अवैध तरीके से हो रहे खनन को रोकने और दोषियों पर सक्त कार्यवाही करने के लिए अनुभागिय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही आधी रात को संस्था के सदस्यों और युवाओं के साथ कॉल पर अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाप चारामा थाना में शिकायत किया गया ।
समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू ने बताया की चारामा नगर में आने वाले रेत खदानों में रात में अवैध रूप से खनन होता है जिसका विरोध समाज सेवी संस्था और युवाओं द्वारा पहले भी किया था। परंतु उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस पर आज अनुभागी अधिकारी को पुनः इस अवैध खनन को रोकने और जो दोषी है उन पर कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया । जिस प्रकार से रेत माफियाओ द्वारा रेत का अवैध खनन हो रहा है आने वाले समय में यहां रेत ही नही रहेगा। साथ ही बताया की किसी व्यक्ति द्वारा उनके संस्था के साथियो और रेत उत्खनन पर विरोध जताने वाले युवाओं के पास रात में कॉल के माध्यम से किसी व्यक्ति द्वारा अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी गईं जिसकी शिकायत थाना प्रभारी को किया गया। इस दौरान युवा शक्ति समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू, अशीष वीके,टीकम तारम, धीरेन्द्र मिश्रा और बडी संख्या में युवा उपास्थित रहे।