कलश यात्रा के साथ चारामा के बाजारपारा में शिव महापुराण की हुई शुरुआत
पंकज यदु चारामा – नगर के बाजार पारा दुर्गा मंदिर के पास शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. शुभारंभ अवसर पर रविवार को नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. यह कलश यात्रा दुर्गा मंदिर से निकल कर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पहुंची. इस दौरान वार्डवासियों ने कलश यात्रा का आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया. श्री शिव महापुराण में पहले दिन कथा कथाव्यास पंडित दाऊलाल तिवारी महाराज ने चंचुला वैराग्य कथा का वाचन व वर्णन किया.
सप्त दिवस तक चलने वाले इस शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा में 12 फरवरी दिन सोमवार को ज्योतिर्लिंग उत्पत्ति कथा, नारदमोह, संध्या आख्यान, 13 फ़रवरी दिन मंगलवार को सती चरित्र, पार्वती जन्म, तारकासुर कथा, 14 फ़रवरी दिन बुधवार को कामदेव कथा, शिव पार्वती विवाह, 15 फ़रवरी दिन गुरुवार को कार्तिकेय, गणेश जन्म-बाल लीला, तारकासुर वध, 16 फ़रवरी दिन शुक्रवार को शिव अवतार की कथा, 17 फ़रवरी दिन शनिवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा, बिल्वपत्र वर्षा, कथा विश्राम, महाआरती व 18 फ़रवरी दिन रविवार को यज्ञ हवन पूर्णाहुति, महाभण्डारा प्रसादी वितरण होगा. कथा का आयोजन चारामा के वार्ड क्रमांक 05, 06, 07, 08 दुर्गा मंदिर बाजारपारा एवं नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है.