चारामा तहसील अंतर्गत ग्राम रामपुर के कोटवार को पद से हटाने व आबंटित कोटवारी भूमि को निरस्त करने ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत
रिपोर्ट : दिनेश साहू चारामा ।।
चारामा। गुरुवार 29 फरवरी को चारामा तहसील के ग्राम रामपुर के ग्रामीणों ने कोटवार शोभा राम पिता स्व पुनऊ राम जाति महार की हरकतों से तंग आकर उनको पद से हटाने और उन्हें आबंटित 5 एकड़ कोटवारी भूमि को निरस्त करने के लिए चारामा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा है । ग्रामीणों ने कोटवार पर कई आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि कोटवार गाँव में निर्मित गौठान की जमीन पर भी अपनी पत्नी शकुंतला के नाम से अतिक्रमण कर रहा है जिसकी शिकायत के बाद वह शिकायतकर्ता ग्रामीणो से गाली गलौज करता है वहीं अतिक्रमण की शिकायत के बाद 27 फरवरी को मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे हल्का पटवारी से भी कोटवार के लड़के महेश्वर के द्वारा गाली गलौज किया गया है और शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहा है उनके द्वारा अभी तक भूमि संबंधित कोई भी प्रमाणित दस्तावेज पेश नहीं किया गया है और फर्जी मामलों में न्यायालय में पेशी लेकर जाने की ग्रामीणों को धमकी दी जाती है ।