अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से मचा हड़कंप,, हत्या की जतायी जा रही है आशंका
पंकज यदु – घटना थाना पुरूर छेत्र के ग्राम मुजलगोंदी की है जहा एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिला हैं, इस घटना से गांव में डर का माहोल बना हुआ है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुजलगोंदी गाड़िया बांध पहाड़ के नीचे 24 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिला जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुरूर थाना में दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया ।
आपको बता दे की व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जिसके जांच के लिए पुलिस अभी जुटी हुई है। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 होना बताया जा रहा है और उसके के दाहिने भुजा में गोदने से बिच्छू का निशान और बाय हाथ में गोदने से मन्नू प्रीत लिखा हुआ सीने में एम एल गोदने से गुदा हुआ है। मृतक व्यक्ती की पहचान के लिए पुलीस अभी जुटी हुई है। वही शव मिलने से ग्राम में हड़कंप मचा हुआ है।