धूमधाम से मनाई गई होली का पर्व, कहीं उड़े रंग तो कहीं उड़े कपड़े
सड़को तक दिखी होली का उमंग,सभी जगहों पर धूम धाम से मनायी होली
पंकज यदु कांकेर – आज सभी जगह धूम धाम से होली मनायी गयी सभी लोग त्यौहार के सराबोर में होली की गीतों के साथ एक दुसरे को रंग लगा कर होली मनाई, होली का त्योहार सोमवार को पुरे जिले मेंहर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर आ रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में थे। सोमवार को पूरे जिले में होली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पूरे जिले में होली शांतिपूर्ण रहीं। जिले में होली की उमंग एक दिन पहले रविवार से ही दिखने लगा था। रविवार की शाम होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते- होते लोग होली की मस्ती में डूब गए। वही छोटे बच्चों की मस्ती तो रविवार शाम से ही दिखने लगी थी। चारो तरफ होली है होली है ही गुंज रही थी, बच्चे सुबह से ही होली के रंग में रंग गए थे । स्कूलों में भी दो दिन पहले ही बच्चों ने प्री होली माना रखे थे। वही आज के मौसम की बात करे तो आज धूप पहले की अपेक्षा बड़ी हुई थी । बाजारों की बात करे तो सुबह से ही दुकानें खुल गई थी और रंग गुलालो की भी बिक्री बहुत हुई। चिकन मटन की दुकानों में भी काफी भीड़ थी।
बच्चो के साथ साथ बड़े बुजुर्ग भी सुबह से होली के रंग में रंगे हुए थे। ग्रामीण इलाको में सभी जगह डीजे लगाकर नाच गाना कर होली मनाई जा रही थी वहीं शहरी इलाकों में हर चौक चौराहों में लोग इक्कठा हो कर होली के सराबोस में डूबे हुए थे। सभी जगहों में होली के फिल्मी गानों पर लोग थिरक रहे थे। सुबह से जो थिरकना शुरू हुआ वह दोपहर, शाम तक जारी रहा। सड़क पर मतवालों की टोली चल रही थी जिनका काम हर आने जाने वालों को रंगों से सराबोर करना था। बच्चो के साथ साथ युवा भी चेहरों में मुखावते और नकली बाल लगा कर घूमते नजर आए। होली को लेकर पुलिस विभाग द्वारा भी सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए। सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलीस बल को तैनात किया गया था।
नगाड़ों के साथ फाग गाते गांववासी इस दिन कई गांवों में डिजे के बीना होली मनाई जहा लोग पुराने अंदाज में नांगड़ो के आवाज में फाग गीत गा कर होली मनाई एक दिवस पूर्व होलिका दहन को भी नगाड़ों के धुन में किया गया।
गांव हो या शहर होली की उमंग सभी जगहों पर एक समान था। बच्चे तो सुबह से पिचकारी ले कर निकल गए थे। युवाओं ने भी अपनी अलग महफिल जमा लिए थे। जिसका असर हर चौक चवराहो में दिख रहा था। कुछ युवा तो मोटरसाइकल में गांव गांव में घूमते नजर आए, इस दिन महिलाए भी पिछे नही थी चौक चौराहों और घरों के छातो पर अपनी महफिल जमायी थी पुरषों की तरह महिलाओ ने भी होली का खूब आनंद उठाया।स्वादिष्ट व्यंजनों के बिना त्यौहार अधूरा है इस दिन प्रायः सभी के घरों में व्यंजने बनी हुई थी। सुबह से चिकन सेंटर जगहों में भी कभी भीड़ देखने को मिलीं। एक दुसरे को को रंग लगाना और बधाई देने का सिलशिला देर शाम तक चलता रहा। सभी धूम धाम से होली मनाये।