छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

जय भीम के नारों से गूंज उठा शहर बड़ी ही हर्षो उल्लास से मनाया गया डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133 वी जयंती,,, 

कांकेर छत्तीसगढ़ ।। कांकेर जिला मुख्यालय में 14 अप्रैल डॉक्टर बाबासाहेब आम्बेडकर की 133 वी जयंती पर भव्य आयोजन किया गया आयोजन डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर स्मारक समिति के तत्वाधान में किया गया सर्वप्रथम 13 अप्रैल को कृषि उपज मंडी प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं बाबासाहेब आंबेडकर जी की जीवनी पर आधारित वैकल्पिक परीक्षा का आयोजन किया गया। 14 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे सैकड़ो की संख्या में गाजे बाजे के साथ बाइक रैली निकली गई पूरा कांकेर शहर जय भीम के नारों से गूंज उठा। बाइक रैली नगर भ्रमण करते हुए कलेक्टेड के समीप आदमकद डॉ. आम्बेडकर प्रतिमा मे माल्यार्पण एवं पंचशील ध्वजा रोहण हर्ष उलास से किया गया। वही शाम 5:00 बजे झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, सैकड़ो की संख्या में अंबेडकरवादी महिला पुरुष बच्चे सम्मिलित हुए इस आयोजन में गोंडवाना समाज की नारी शक्तियां भी सम्मिलित हुई बहु संख्यक समाज एसटी एससी ओबीसी को बाबासाहेब की जयंती पर्व में संगठित होने का संदेश दिया गया । स्टेट बैंक के समीप डॉ. आम्बेडकर प्रतिमा मे माल्यार्पण बुद्ध वंदना पंचशील पाठ किया गया शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए नगरपालिका के समीप डॉ. आम्बेडकर प्रतिमा मे सैकड़ो की भीड़ के साथ जय भीम के गानों में झूमते नाचते पहुंची और डॉ अंबेडकर प्रतिमा मे माल्यार्पण किया गया वही शाम 7:00 बजे स्टेट बैंक के समीप सभा का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि बलदेव नायक कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल किशोर उके विशिष्ट अतिथि एन एल पचबिए, कल्याण मेश्राम, विशेश्वर मेश्राम, बीरबल गड़पाले, मीनाक्षी शेन्डे, लक्ष्मी नारायण खोबरागड़े, राधेश्याम गनवीर, उषा वाल्मीकि उपस्थित रहे समिति का वार्षिक प्रतिवेदन समिति के सचिव पालेश्वर राव तुरकर ने पढ़ा कार्यक्रम का संचालन सहसचिव सुशीला गढ़पाले ने किया इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन में विजेता प्रतिभागियों, समाज के मेधावी छात्रों को पुरुष्कृत किया गया तथा समाज के सेवानिवृत शासकीय सेवकों को भी सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक उके, मानव रामटेके, दुर्गा नायक, सुलेखा मेश्राम, तरुणा उके, प्रतिभा गनवीर, पूर्णिमा गटकरी, ललिता गायकवाड, कौशल पचबिए, कार्तिक रामटेके, वंदना वैद, अंगिरा गौतम, भामा मेश्राम, प्रकाश रंगारी, एस पी रामटेके,विकास अंभोरे, मिथलेश मेश्राम, अर्जुन खोबरागड़े, जयप्रकाश गेडाम, दिनेश नागदोने, वि के रामटेके, रेखा घरडे, मीना उइके, मनीषा मेश्राम एवं सैकड़ो की संख्या में बौद्ध अनुयायी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker to view our site contents.