यातायात प्रभारी दीपक साव के नेतृत्व में यातायात बल एवं महिला सुरक्षा दल के द्वारा सेंट माइकल स्कूल के बसों का चेकिंग किया गया
कांकेर छत्तीसगढ़।। आज दिनांक 02.07.2024 को आई० के० एलिसेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशानुसार, श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे अति० पुलिस अधीक्षक कांकेर के मार्गदर्शन एवं अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में दीपक साव यातायात प्रभारी कांकेर के नेतृत्व में यातायात बल एवं महिला सुरक्षा दल के द्वारा सेंट माइकल स्कूल गोविंदपुर में जाकर स्कूल बसों का चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान बस के पेपर, आर०सी०, फिटनेस, लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों को चेक किया गया व बस में जो कमिया पायी गयी उसके बारे में संचालक एवं प्रिंसिपल को बताया गया कि इस पर सुधार किया जाए। साथ ही साथ बच्चों को लाने ले जाने के लिए जहां-जहां पर महिला परिचालकों को कमी थी उसके बारे में बताया गया व महिला परिचालकों को बच्चों को लाने ले जाने के समय बच्चों को किस प्रकार की समस्या होती उसको जानने का प्रयास किया जाए कैसे बच्चों को ठीक से लाया ले जा सके इस संबंध में बस चालकों से भी बात किया गया व बस चालकों की समस्याओं को भी यातायात पुलिस द्वारा सुनी गई व इनको दूर किया गया। महिला रक्षा टीम के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा संबधी परिचालकों को ट्रेनिंग दिया व बच्चियों को गुड टच बेड टच के बारे में बाताया गया। साथ ही साथ पूरे सप्ताह भर एसे ही शहर के सभी स्कूली बसों को स्कूलों में जाकर चेक किया जाएगा। साथ ही साथ आगे चलकर बालक/बलिकाओं को स्वयं के सुरक्षा संबधी, यातायात सुरक्षा संबंधी एवं साइबर क्राईम ठगी के बारे में स्कूली बच्चो का क्लास लिया जाएगा।