छत्तीसगढ़बस्तर संभाग
नाटक व नुक्कड़ के माध्यम से विद्यार्थियों ने की शत-प्रतिशत मतदान की अपील
लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर, 18 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर और स्वीप के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री सुमीत अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को मतदान करने जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस सरंगपाल स्थित विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कांकेर के पुराना बस स्टैंड, गिल्ली चौक और घड़ी चौक में
नुक्कड-नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान सभी मतदाताओं से आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्र में जाकर शत-प्रतिशत वोट करने की अपील की गई।