सिंध समाज सुनहरे कदम महिलाओं ने किया सामूहिक योगा योग दिवस
योग दिवस पे सिंधी समाज की महिलाए जागरूक होकर सामने आई ,
आदरणीय मोहन सेनापति के सानिध्य में सफल योगा कार्यक्रम संपन्न हुआ एवम सभी ने प्रण की हम रोज मर्रा जिंदगी में जैसे खान पान एवम बहुत से काम करते है वैसे ही हमे स्वस्थ रहने के लिए योगा भी जरूरी है
योग सेंटर में आदरणीय श्री मोहन सेनापति सहयोगी श्री मति इंदु निसाद ने योगा कराया एवम उसके फायदे बताए
सिंध समाज सुनहरे कदम दिल से आभारी है
जिन्होंने अपना कीमती समय निकाला और हमे स्वस्थ रहने के तरीके योग के साथ साथ बताए
योग विद्या साधना केंद्र कांकेर की ओर से श्री मति रेशम वात्यानी ने प्रतिदिन नि शुल्क योग क्लास चलाने की जानकारी दी।
सुनहरे कदम अध्यक्ष श्रीमति सुनीता मोटवानी योगविद्या साधना केंद्र के साथ सभी योग अभ्यर्थी का आभार व्यक्त करते हुए निशुल्क योग क्लास में शामिल होने हेतु सभी बहनों को प्रेरित किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में
रेशम, विनिता,विमला,आशा,शोभा,ममता,सुमन,प्रिया,कशिश, विनिता बुधवानी,पायल, मोहनी,शारदा,कशिशलोहनी,कविता ,सुनीता मोटवानी आदि