शिवसेना द्वारा आम जनता की समस्याओं को जानने हेतु गांव का दौरा कर जनता से जनसंपर्क किया जा रहा है
दुर्गकोदल, शिवसेना द्वारा आम जनता की समस्याओं को जानने एवं उन्हें दूर करने हेतु गांव का दौरा कर आम जनता से जनसंपर्क किया जा रहा है ।एवं आम जनता के बीच जाकर उनकी जल समस्याओं को जानकर उन्हें दूर करने हेतु शासन प्रशासन से मांग किया जा रहा है।
एवं जन आंदोलन किया जा रहा है। इसी तारतम में शिवसेना द्वारा दुर्गकोंदल ब्लॉक के ग्राम चीहरों का दौरा किया गया जहां देखा गया कि विगत एक वर्षों से नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी लगा दिया गया है। पाइपलाइन बिछा दिया गया है किंतु उस पाइप लाइन में आज तक एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। पाइपलाइन कई जगह से कट गया है । जिसके कारण आम जनता इस योजना का लाभ नहीं ले पा रही है।इसी तरह पैरावारी से चीहरो तक जो सीसी रोड बना है पूरी तरह उखड़ गया है ।इसी तरह चेहरों से जाने वाले रोड में मुरमीकरण, डामरीकरण हेतु क्षेत्र की जनता द्वारा कई बार मांग किया गया है ।किंतु शासन प्रशासन द्वारा कोई नहीं ध्यान दिया जा रहा है। एवं ग्राम में अन्य कई समस्याएं हैं जिसको लेकर के शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं स्थानीय कलेक्टर से मांग किया गया कि ग्राम पंचायत चेहरों की जन समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शासन की महिती नल जल योजना को तत्काल चालू कराया जाए एवं क्षेत्र की सड़कों का मुरमीकरण, डामरीकरण तत्काल करते हुए ग्राम को जन समस्या मुक्त किया जाए ।अन्यथा शिवसेना कार्यकर्ता क्षेत्र की आम जनता को साथ लेकर जन आंदोलन करेंगे।