शासकीय शराब दुकान भानुप्रतापपुर में शराब में मिलावट एवं ओवर रेटिंग बंद करने की मांग किया है – शिवसेना
भानुप्रतापपुर, शिवसेना की युवा शाखा युवा शिवसेना द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंप कर शासकीय शराब दुकान भानुप्रतापपुर में शराब में मिलावट एवं ओवर रेटिंग बंद करने की मांग किया है ।विदित हो की शासकीय शराब दुकान भानुप्रतापपुर में आबकारी अधिकारी की सह पर सेल्समेंनों द्वारा शासकीय शराब में पानी एवं अन्य घटिया शराब मिलाकर बेचा जा रहा है। जिससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है ।एवं शासन के तय दर से अधिक दर पर शराब बेचा जा रहा है ।इसी तरह से शासकीय शराब दुकान से शराब कोचीया को गांव-गांव शराब पहुंचा कर दिया जा रहा है ।जिससे क्षेत्र में नशे की अधिकता हो गई है ।और अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर कांकेर को भी प्रेषित किया गया है। युवा सेना ने कहा है कि शासकीय शराब दुकान भानुप्रतापपुर में शराब में मिलावट एवं ओवररटिंग बंद नहीं होने पर आबकारी विभाग के खिलाफ युवा सेना द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।