प्राथमिक शाला बालक जनकपुरवार्ड स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
कांकेर:- दिनांक 27-06-2024 को प्राथमिक शाला बालक जनकपुर वार्ड कांकेर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रधानपाठक श्रीमती रामबाई कोर्राम के मार्गदर्शन में सभी बच्चों को न्योता भोज (खीर, पूड़ी,आलू बरबट्टी की सब्जी,चावल, चॉकलेट) दिया गया। आज शाला में कक्षा पहली में 4 बच्चो का शाला प्रवेश हुआ तथा आज 10 बच्चे उपस्थिति थे।
शाला परिसर में 4 पौधो का पौधरोपण किया गया। बच्चों का तिलक लगाकर, पुष्प तथा चॉकलेट से स्वागत किया गया। आज SMC बैठक का आयोजन हुआ जिसमें SMC सदस्य, वार्ड पार्षद तथा पालकों को वर्तमान शिक्षा सत्र, मध्यान भोजन तथा हर SMC सदस्य के दायित्व तथा उनकी अहम भूमिका के बारे में प्रधान पाठक श्रीमती रामबाई कोर्राम मैडम द्वारा अवगत कराया गया तथा सभी SMC सदस्यों से सुझाव मांगे गए। उसके पश्चात टिकरापारा वार्ड पार्षद श्री नरेश बिछिया द्वारा गणवेश, पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, कॉपी बच्चो को प्रदान की गई। रोचक तरीके से , विभिन्न रंगों के द्वारा बच्चो के थंब इंप्रेशन को ड्रॉइंग शीट में लिया गया। जो हृदय के स्मृति पटल पर सदैव अंकित रहेगा। शाला में सहायक शिक्षक श्रीमती नीलम गुरुपंचायन तथा सुश्री व्ही. स्वर्णा उपस्थित थे। इस प्रकार शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन प्रधानपाठक श्रीमती रामबाई कोर्राम के सानिध्य में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।