छत्तीसगढ़बस्तर संभाग
लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर कार्यालय पहुंचकर मरदेल से सालेह तक के सड़क मरम्मत की मांग किया
भानुप्रतापपुर, शिवसेना द्वारा लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर कार्यालय पहुंचकर मरदेल से सालेह तक के सड़क मरम्मत की मांग किया गया ।विदित होगी विगत कई दशकों से
मरदेल से सालेह तक का मार्ग क्षतिग्रस्त है । जिसके कारण उस क्षेत्र के नागरिकों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है ।प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती है।जिसके मरम्मत की मांग को लेकर विगत कई बार शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उच्च अधिकारियों, शासन ,प्रशासन से मांग किया गया किंतु शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।आज शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर पहुंचकर अविलब मरदेल से सालेह मार्ग का मरम्मत करने का मांग किया गया।