कांकेर की क्षमा बंजारे ने मिसेज इण्डिया सुपर मॉडल नेशनल लेवल ( प्लस साईज कैटेगरी ) में नेशनल खिताब का क्राउन अपने नाम कर कांकेर और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया।
कांकेर:- जे. के. फाउंडेशन भिलाई छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय स्तर का सुपर मॉडल फैशन शो गोवा के नीलम द ग्रेंड हॉटल, कलंगगूट में आयोजित किया गाया था इस कार्यक्रम में अलग – अलग कैटेगरी में सैकड़ों प्रतिभागियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे मिस, मिसेज प्लस, मिस्टर, कैटेगरी का शो किया गया । इस शो में सभी प्रतिभागियों का फोटोशूट, टेलेंट राउंड और रैम्प वॉक भी किया गया। टेलेंट राउंड में क्षमा बंजारे ने छत्तीसगढ़ी वेशभूष पहनकर ‘‘महुआ झरे’’ में बेहतरीन डांस प्रस्तुत कर, सभी का मनमोह लिया। दिनांक 30 मई 2024 को इस शो में कांकेर से क्षमा बंजारे को मिस्टर एंड मिसेज इण्डिया प्लस कैटेगरी सुपर मॉडल के रूप में राष्ट्रीय स्तर में विजेता घोषित कर, अवार्ड और क्राउन पहनाकर 21000 की नगद राषि के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री रितु शिवपुरी ने विजेता क्षमा बंजारे को अवार्ड और क्राउन पहनाकर, जीत की बधाई दी ।
आपको बता दें कि क्षमा बंजारे गृहणी के साथ-साथ कांकेर में बी.बी. मेकअप स्टुडियो की संचालक हैं। यह बेहतरीन प्रोफेसनल मेकअप आर्टिस्ट के साथ सेलिब्रिटी इवेन्ट ऑर्गनाईजर भी है। गत माह पूर्व में इनके द्वारा रायपुर में भव्य इंवेट आयोजित कर, कांकेर का गौरव बढ़ाया था। इस बार वह स्वयं नेशनल लेवल मे मिसेज प्लस केटेगरी का खिताब जीतकर सुपर मॉडल के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। नेशनल लेवल का अवार्ड जीतकर, अब वो इंटरनेशनल फैशन शो में प्रतिभागी की हकदार हो गई है। इस शो में छत्तीसगढ़ के सभी प्रतिभागियों की जमकर प्रशंशा की गई, ज्युरी मेंबर में कांकेर से ममता प्रसाद प्रजापति भी इस फैशन शो में शामिल हुई। क्षमा बंजारे जी को राष्ट्रीय स्तर पर सुपर मॉडल की पहली जीत की शुभकामनायें हर तरफ से प्राप्त हो रही है। क्षमा बंजारे को जीतने पर राष्ट्रीय स्तर का विजयी क्राउन, सेसे और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इसके अलावा फिल्म सीटी हैदराबाद में मॉडलिंग के रूप में काम करने का मौका भी दिया जा रहा हैं जिससे क्षमा बंजारे के परिवार और उनके मित्रगण उनकी इस कामयाबी से बहुत ही प्रसन्न हैं।