पी व्ही 61 में मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव और टीएलएम दिवस
कांकेर पंखाजूर छत्तीसगढ़।। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी व्ही 61 और प्राथमिक शाला पी व्ही 63 के संयुक्त तत्वावधान में पी व्ही 61 में गुरु पूर्णिमा उत्सव और टीएलएम दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम वीणा वादिनि मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना, गुरु वंदना बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु शिष्य संस्कृति पर प्रकाश डाला गया। आषाढ़ मास के पूर्णिमा के दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था इस उपलक्ष्य में उनके जयंती पर गुरु शिष्य के प्रति समर्पित भाव को पारंपरिक प्रचलित गुरूकूल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव को बनाए रखने गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। बच्चों के द्वारा सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
उसके पश्चात राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत टीएलएम दिवस मनाया गया। शिक्षकों और छात्रों के द्वारा स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन एवं कक्षा में इनके उपयोग कर विषय आधारित सहायक सामग्री निर्माण कर विषय को समझाने में सरल बनाने सहायक सामग्री निर्माण किया गया। शिक्षकों के द्वारा विभिन्न नवाचार करते हुए शाला का वातावरण बच्चों के लिए मनोरंजक और आकर्षक चित्रों से सुसज्जित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल संचालन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कृष्णपाल राणा, नरेश कुमार साहू, संतेष बघेल, उमारानी शील, सरस्वती कोमरे, हेलन कोटपरिया बबली कोकड़िया, चंद्रभान गोटे , तारक दास संकुल समन्वयक, रसमय विश्वास, शिवाजी पांडे, राजू साना, नंदिनी दास, सोनिया दास, मृण्मय बैध,प्रशंजीत आदि का योगदान रहा