ड्रॉप आउट बच्चे भी भर सकेंगे 10वीं 12वीं के ओपन स्कूल का फार्म अंतिम तिथि 30 जून तक
कांकेर।।। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा दसवीं एवं 12वीं की मुख्य एवं अवसर परीक्षा सितंबर 2024 में आयोजित है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन फार्म कांकेर जिले के विभिन्न विकासखंडों के 14अध्ययन केन्द्रों में फार्म वितरित किए जा रहे हैं। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून एवं विलंब शुल्क के साथ 15 जुलाई तक निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर अशोक कुमार पटेल ने सभी अध्ययन केंद्र को निर्देशित किया है कि ज्यादा से ज्यादा ड्रॉप आउट बच्चों को सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित करावे।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के द्वारा इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले ड्रॉप आउट बच्चों को भी अवसर प्रदान किया जा रहा है क्रेडिट योजना का भी लाभ दे सकते हैं इच्छुक अभ्यर्थी अपने निवास के नजदीक विकासखंड के अध्ययन केन्द्रों में आवेदन फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। शाला त्यागी एवं प्रौढ़ वर्ग को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से विशेष प्राथमिकता देकर इन्हें सम्मिलित किए जाने के उद्देश्य से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है 14 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के शाला त्यागी बच्चों को आवेदन फार्म के लिए आधार कार्ड एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर आवेदन फार्म प्राप्त किया जा सकेगा। प्रौढ़ वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता नहीं होगी।
कांकेर विकासखंड के अध्ययन केंद्र शहीद राम कुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लट्टीपारा कांकेर जिले के समस्त विकासखंड के अध्ययन केदो में में सुबह 10.30:से दोपहर 4:30 तक फार्म वितरित किए जा रहे हैं इच्छुक अभ्यर्थी अंकसूची आधार कार्ड एवं स्थानांतरण पत्र प्रस्तुत कर निर्धारित समय में आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।