प्रेस कान्फ्रेंस में पत्रकारों से मुखातिब हुए कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर
नव पदस्थ कलेक्टर को पत्रकारों ने समस्याएं भी गिनाई
कांकेर। जिले में नव पदस्थ कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कांकेर के पत्रकारों से प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम मुखातिब हुए। इस दौरान पत्रकारों ने बीते लोकसभा चुनाव से लेकर अवैध तरीके से हो रहे खनिज उत्खनन,लखनपुरी से अरौद तक गलत तरीके से बनाए गए गतिअवरोधक,कांकेर के तालाबों के साथ पेयजल सहित कई चर्चाएं की गई जिस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।प्रेस कान्फ्रेंस के बाद कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज जायसवाल, , सीता राम शर्मा ,अनुराग उपाध्याय,सतीश यादव, मोनू लोकेंद्र सिह ठाकुर, योगेंद्र सिंह बैस, तेजमल नाग,नीपेंद्र ठाकुर,एम एस ठाकुर,प्रशांत जोशी, दिपेश नेताम ,प्रमिला नेताम, सहित अन्य पत्रकारो ने पुष्प गुलदस्ता से स्वागत किया ।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार मनोज जायसवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर साहित्य,कला जगत, समाजसेवा के साथ शासन प्रशासन की नेक जन कल्याणकारी योजनाओं सहित सकारात्मक खबरों के कव्हरेज संबंधी जानकारी के साथ विस्तृत चर्चा की,जिस पर उन्होंने काफी खुशी जाहिर करते कहा कि कलमकारों की इस नगरी में सशक्त हस्ताक्षर जैसे पोर्टल निश्चित ही अच्छा कदम है।..