Cities and StatesPolitical

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे दुर्गुकोंदल, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में ली जनसभा

कांकेर – भारतीय जनता पार्टी कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनसभा ली ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्गकोंदल की पावन भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दुर्गकोंदल आया हु आप लोगो ने जो आत्मीय स्वागत किया उसके लिये आप सभी का आभार है ।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है । कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण में 26 अप्रेल को मतदान होना है । आप लोगो ने अभी हाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत दिया है । देश मे नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये भोजराज नाग को जिताना है । पिछले 5 साल में कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया है । कांग्रेस ने छग को केवल लूटने और भ्रष्टाचार से धन कमाने का काम किया है । कोयला, शराब घोटाले में इनके नेता जेल में है ।
मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर आरोप लगाते कहा कि प्रदेश के शराब दुकानो में दो काउंटर होता था एक काउंटर का पैसा छग सरकार को तो दूसरे काउंटर का पैसा सोनिया गांधी को जाता था । मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के ऊपर महादेव एप मामले में एफआरआई हो चुका है । छग की सभी 11 सीटे भाजपा को देनी है । 100 दिनों में हमने अपने बहुत से चुनावी वादों को पूरा कर दिया है । भुपेश बघेल की सरकार ने गरीबो के आवास को रोकने का काम किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि छग में सरकार बनने के बाद पहली केबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति होगी और हमने वो वादा पूरा किया । हमारी सरकार ने दो साल के धान का बकाया बोनस देने का वादा किया था और हमने 25 दिसम्बर को उस वादे को पूरा कर दिया है । 13320 करोड़ हमने किसानों को धान के अंतर की राशि प्रदान की है । महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं को 1 हजार रु हमारी सरकार ने दे दिया है । हर माह की 7 तारीख को महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं के खाते में आएंगे । तेंदूपत्ता 55 सौ रु में खरीदेंगे । चरण पादुका योजना, तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना को पुनः चालू करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी गारंटी को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेंगे । बैगा भोजराज नाग को सांसद बनाकर दिल्ली भेजिये । ये क्षेत्र के भूत प्रेत सबको पूजा पाठ कर भगा देंगे ।
आभार प्रदेशन करते वन मंत्री केदार कश्यप ने जनता से भोजराज नाग के लिये वोट मांगते कहा कि भाजपा ने आपके ही अपने बीच के एक सहज, सरल बैगा आदिवासी को लोकसभा प्रत्याशी बनाकर आदिवासियो का सम्मान करने का ही काम किया है । भोजराज नाग दिल्ली में आदिवासियों की आवाज बनेंगे ।
अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये वोट करना है । प्रधानमंत्री ने देश विदेश में भारत का नाम अग्रसर किया है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के 18 लाख गरीबो को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के बाद ही अपने आवास में गृहप्रवेश किया है । किसानों को 31 रु प्रति क्विंटल दिया है । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी ने छग बनाया और भाजपा ने इसे सँवारा है । डबल इंजन की सरकार बनने पर छग में विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा । उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिये वोट देने की अपील जनता से की ।
सांसद मोहन मण्डावी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम एकतरफा भोजराज नाग को जिताएंगे । कांग्रेस सरकार ने केंद्र के पैसे का दुरूपयोग करते नरवा, घुरवा योजना में डुबो दिया । उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने क्षेत्र को मेडिकल कालेज दिया, रेल लाइन दिया ।
भाजपा ने असली आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया है । कांग्रेस ने नकली आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया था । भाजपा ने नारी शक्ति का हमेसा सम्मान किया है । जहाँ मातृ शक्ति का सम्मान है वहां विकास है । भाजपा ने छग को भूख और गरीबी से बाहर निकाला। उन्होंने जनता से अबकी बार 400 पार का नारा भी लगवाया ।
लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग ने जनता से अपने लिये वोट अपील करते हुए सर्वप्रथम सभा मे आये सभी लोगो का अभिवादन किया । उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी बैगा को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है । श्री नाग ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने क्षेत्र के विकास के पैसे का दुरूपयोग किया । उन्होंने क्षेत्र के देवी देवता के सम्मान की बात कही साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से योजनाओ को अच्छे से लागू करने की बात कही । श्री नाग ने कहा कि भाजपा ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति, एक आदिवासी को मुख्यमंत्री और अब मेरे जैसे छोटे से आदिवासी बैगा कार्यकर्ता को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है । स्वागत उदबोधन देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश खुशहाल बनेगा ऐसा मेरा विश्वास है ।
विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और प्रदेश मे विष्णु देव साय के सुशासन के ही चर्चा है । देश मे पुनः भाजपा की सरकार बनाना है । भाजपा ने विधानसभा चुनाव मे जो वादा किया था उसे पूरा कर रही है । आदिवासियों की चिंता करने वाली केवल भाजपा ही है । भाजपा ने एक आदिवासी को मुख्यमंत्री बना कर आदिवासी समाज को जो सम्मान दिया उसका आभारी पूरा समाज है । कांग्रेस ने 5 साल में क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है ।

Developer

We are a Web Design & Development Company and offer a wide range of Services. Our offers Web Design, Web Development, SEO, SMM, SMO, Graphic Design, Domain/Web Hosting, and Professional Services.

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker to view our site contents.