रास्ता रोककर लूट करने वाले आरोपियों को थाना भानुप्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांकेर छत्तीसगढ़ दिनांक 15.06.2024// रास्ता रोककर मारपीट कर लूट करने वाले आरोपियों को थाना भानुप्रतापपुर पुलिस ने भेजा जेल घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को पुलिस ने किया बरामद // अपराध क्रमांक- 125/2024 धारा 392,397,294,323,506,341 भादवि. ।
आरोपियों से जप्ती (01) कार्तिक सेट्ठी से बरामद 01 नग चाकू व 2000 रूपये (02) वासुदवे सेट्ठी से बरामद-01 नग मोटर सायकल (03) नस्रूदीन खान से 01 नग कटर मशीन।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 15.06.2024 को प्रार्थी कृष्ण कांत साहू पिता कंसराम साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम पिकरीपार थाना गुरूर जिला बालोद ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम छोटे नारायणपुर शितलापारा में किराये के मकान लेकर करीब 03 माह से रहकर सोलर पाईप लाईन लगाने का काम करता था। घर में आवश्यक काम पड़ने पर नारायणपुर से ग्राम पिकरीपार गया था जो दिन शुक्रवार दिनांक 14.06.2024 को ग्राम अरमरीकला से धर्मेश कुमार साहू के साथ सोलर पाईप लगाने के लिये बस में सवार होकर भानुप्रतापपुर आये। भानुप्रतापपुर से दोनो पैदल-पैदल छोटे नारायणपुर जा रहे थे, कि छोटे नारायणपुर शितला मंदिर जाने के रोड़ प्रवेश द्वार के पास दोपहर करीबन 03.30 बजे से 03.40 बजे के मध्य पहुंचे थे उसी समय 03 व्यक्ति एक होण्डा साईन मोटर सायकल में सवार होकर आयें और दोनों को रास्ता रोककर धमकाने लगे कि बाहर के लोग हमारे ईलाके में आकर माहौल खराब करते हो आज तुम लोगों को सबक सिखाते है, बोलकर धमकाते हुये दोनो के साथ मारपीट करते हुये एक व्यक्ति अपने पास रखे चाकू को निकालकर दिखाकर धमकाने लगा, जो भी रूपया पैसा रखे हो निकाल दो नही तो जान से मारे जाओगे बोलकर काले रंग के शर्ट पहने लडके के द्वारा चाकू को निकालकर प्रार्थी को मारने का प्रयास किया एवं प्रार्थी के पेंट जेब में रखे नगदी रकम 6400 रूपये को जेब से निकालकर लूट लिया गया एवं एक काले रंग के बैग में रखे कटर मशीन को जबरदस्ती छीनकर ले जाने से प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 392,397,294,323,506,341 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS) के दिशानिर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल (IPS), अति. पुलिस अधीक्षक कांकेर श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर प्रशांत कुमार सिह पैकरा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली के नेतृव में अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश किया गया। गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास कर आरोपी (01) कार्तिक सेट्ठी पिता वासुदेव सेट्ठी उम्र 20 वर्ष निवासी भानुप्रतापपुर बाजारपारा (02) वासुदवे सेट्ठी पिता पडवेल्लू उम्र 40 वर्षनवासी भानुप्रतापपुर बाजारपारा (03) नस्रूदीन खान पिता अब्बदुल गफार उम्र 26 वर्ष निवासी शंकरनगर मुल्ला हाल-सभी आरोपी शिक्षक कॉलानी सम्बलपुर को आज दिनांक 15.06.2024 को को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर, जेल दाखिल हेतु भेजा गया ।
प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली द्वारा गठित ठीम, उप निरीक्षक कीर्तु राम दीवान, सउनि. कैलाश पाण्डे, प्र०आर० 589 प्रीतम लाटिया, आर.क्र. 726 रामचंद कश्यप, आर.क्र.970 रामदास कुंजाम का विशेष योगदान रहा।