छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्व सेवा से पुरानी पेंशन देने हेतु एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने की चर्चा

 

शिक्षको के प्रमुख मांगो पर भी हुई चर्चा

न तो पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा न नये पेंशन का फायदा,एल.बी.संवर्ग के शिक्षक सेवानिवृत्ति उपरांत खाली हाथ घर बैठने मजबूर ,मुख्यमंत्री को सुनाई व्यथा,मांगों को दिखवाकर निर्णय लेने का आश्वू

 

कांकेर – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से शिक्षक एल बी संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन देने व क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने का ज्ञापन देकर विस्तृत चर्चा की।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वाजिद खान,प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी,जिला अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला सचिव संतोष जायसवाल मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच, विकासखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर,गोरखनाथ ध्रुव,धर्मराज कोरेटी,बोधन साहू,सत्यनारायण नायक,अनूप पुरबिया,खम्मन नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से उनके निवास में मिलकर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने उन्हें अवगत कराया कि हमारे पूर्व के नियुक्त शिक्षक साथी बिना पेंशन के सेवा निवृत्त हो रहे है, संविलियन के समय से कुल सेवा हेतु 10 वर्ष पूर्ण नही होने के कारण वे पुरानी पेंशन के लिए पात्र नही हो रहे है, यह स्थिति 2028 तक सेवा निवृत्त होने वाले सभी शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए होगा, यह अत्यंत दुखद है कि रिटायर होने वाले शिक्षक एल. बी.संवर्ग को न तो पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा है और न ही नए पेंशन का फायदा है,वे खाली हाथ घर बैठने मजबूर होते है।

शिक्षक एल. बी. संवर्ग के सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर मांग किया गया जिसमें पूर्व सेवा ( शिक्षा कर्मी पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा अवधि की गणना किया जावे।

पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र सरकार, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर पूर्व सेवा अवधि से 20 वर्ष किया जावे।

मध्यप्रदेश की तरह पूर्व सेवा अवधि ( प्रथम नियुक्ति तिथि ) के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।

प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक मिडिल, प्रायमरी, शिक्षक के रिक्त सभी पदों पर पदोन्नति शीघ्र किए जाने का पक्ष रखा गया।

सीजीपीएफ में 12% से अधिक राशि की स्वैछिक कटौती किये जाने का पक्ष रखा गया

सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु चर्चा किया गया।

देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता, कैशलेश ईलाज, युक्तियुक्तकरण, स्थानांतरण, ऑनलाइन अवकाश, एक पाली के शाला का समय 10.30 से 4.30 तक करने, पदोन्नत शिक्षकों को वेतन देने के विषय पर चर्चा किया गया।

मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधियों की पुरानी पेंशन सहित सभी विषय की चर्चा को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी मांगो को दिखवाकर निर्णय लेंगे। एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी निरंकार श्रीवास्तव,कमलकंठ टेकाम,डूमेंद्र साहू,प्रकाश चौधरी,दशरथ उइके,राजेंद्र खुड़श्याम,पुरुषोत्तम सोनवंशी, हेमंत श्रीवास्तव,पंकज बाजपेई,ने मुख्यमंत्री से उक्त समस्त विषयों पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker to view our site contents.