केंद्र सरकार की 15 वे वित्त योजना से नगर पंचयात चारामा में नए ट्रैक्टर की खरीदी की गई
पंकज यदु कांकेर – केंद्र सरकार की 15 वे वित्त के योजना से स्वराज माजदा माडल 42 HP का नए ट्रैक्टर नगर पंचायत चारामा को स्वीकृति मिली । जिसका उद्घाटन प्यारे लाल देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा के कर कमलों से पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर किया गया ।अध्यक्ष ने केंद्र सरकार के 15 वे वित्त से नए ट्रैक्टर के सौगात मिलने पर चारामा नगरवासियों को बधाई दी और कहा कि हम सब के बहुत खुशी की बात है जिनका उपयोग नगर के विभिन्न वार्डो में नाली सफाई एवम मलबा उठाने में काम किया जाएगा । इसके अलावा वैक्यूम क्लीनर मशीन ,एवम नालामेन मशीन के संचालन में सहायता मिलेगी और नगर के कई समस्याओं से निजात मिलेगी।इस अवसर पर प्यारे लाल देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा,श्रीमती उमा देवी शर्मा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा एवम पार्षद , ओम प्रकाश साहू महामंत्री भाजपा मंडल चारामा ,शिव सोनकर पार्षद , धर्मेंद्र कुंजाम पार्षद ,लोकेश बरसागढ़े पार्षद ,महावीर उसेंडी सदस्य मंडल कार्यसमिति ,रूपेश देवांगन मीडिया प्रभारी भाजयुमो , ओम प्रकाश शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, प्यारे लाल उइके सफाई दरोगा, एवम नगर पंचायत के कर्मचारी नंद कुमार तिवारी ,आत्मा राम कांगे,राजेंद्र छाटा, नारायण साहू, श्रवण शर्मा, जयराम साहू, बंशी यादव, नंदू मानिकपुरी , घनश्याम कश्यप व होमन पटेल उपस्थित थे।