जम्मू कश्मीर में 10 तीर्थ यात्रियों के जान लेने वाले आतंकवादी जिहादियों का पुतला फूक कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया
कांकेर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कांकेर ने आज पुराने बस स्टैंड पर जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय यात्री बस पर क्रूर पाकिस्तान इस्लामिक जिहादियों का कायराना हमला किया जिसमें 10 तीर्थ यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । बाकी दर्शनार्थीयो का उपचार जारी है और यह घटना उस दिन घटित हुआ जब देश नई सरकार का शपथ ग्रहण कर रहा था । सरकार ने 370 हटाने के बाद शांति चाहती है लेकिन यह आतंकी हमला फिर से बेकसूर लोगो की मौत ले लिया । बजरंग दल पूरे राष्ट्र में 12 जून को पुतला दहन कर आतंक वाद मुक्त राष्ट्र चाहती है।बजरंग दल जिला कांकेर के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति महोदया के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौप कर सरकार से मांग करती है ।
कि समूचे राष्ट्र में आतंकी को उखाड़ फेंके और भारत देश को उकसाए मत नहीं तो याद दिला दू पाकिस्तान में घुस के आतंकी को चुन चुन कर मार गिराया था ,विहिप बजरंग दल कांकेर में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रांत सह संयोजक शुभम नाग,विभाग मंत्री अखिलेश चंद्रोल,जिला उपाध्यक्ष पप्पू साहू,जिला सह संयोजक बजरंग दल मुन्ना तिवारी,जिला विधि प्रकोष्ठ महेंद्र ठाकुर,जिला महाविद्यालय प्रमुख शिवम यादव,जिला गौ रक्षा प्रमुख खुशहाल साहू,जिला सत्संग प्रमुख अशोक साहू,नगर अध्यक्ष समरेश चौहान,नगर उपाध्यक्ष विपिन सोनकर,प्रखंड मंत्री भुवन सिन्हा,प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख चिराग सिन्हा,खंड सह संयोजक अमर पटेल,नगर संयोजक रोशन सिंह नरहरपुर,प्रखंड नरहरपुर संयोजक वीर प्रकाश,नगर गौ रक्षा प्रमुख नरहरपुर अमन सिन्हा,गुलशन साहू, खंड प्रमुख नीलकंठ मेश्राम, खंड प्रमुख रुद्र प्रताप साहू, विक्की साहू,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।.