छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

68 वर्षीय बुजुर्ग पर हत्या की नियत से प्राणघातक हमला करने पर आरोपी को थाना भानुप्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांकेर भानुप्रतापपुर  छत्तीसगढ़ दिनांक 02.06.2024

आरोपी :- भावसिंह उईके पिता शिव प्रसाद उईके उम्र 28 वर्ष निवासी मरदेल पटेलपारा थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर (छ.ग.)

विवरण- इस प्रकार है कि, कुमारी सरला उईके पिता हिरऊ राम उईके उम्र 27 वर्ष निवासी परदेल स्कुलपारा थाना भानुप्रतापपुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.) ने थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 29.05. 2024 को घर के सभी परिवार खाना खाकर घर के अंदर सो गये थे। एवं इसका पिताजी हिरऊ राम उईके घर के आंगन में खाट में सो गये थे। दिनांक 30.05.2024 को सुबह करीबन 05.00 बजे प्रार्थियां घर से बाहर आई तो देखी कि इसका पिताजी हिरऊ राम उईके लहूलुहान बेहोशी हालत में खाट में पड़े थे। जिन्हे देखकर गांव के अन्य लोगों खबर कि एवं 108 एम्बुलेंस की मदद से ईलाज हेतु सीएचसी भानुप्रतापपुर में भर्ती कराये थे। स्थिति गंभीर होने से डॉक्टर साहब द्वारा उचित ईलाज हेतु रिफर करने पर मेडिसाईन अस्पताल रायपुर में ले जाकर भर्ती किये है। ईलाज जारी है, हिरऊ राम को रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की नियत से प्राणघातक वार करके घायल कर देने से प्रार्थीयां की रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध क्र. 114/2024 धारा 457,307 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर  इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS) के दिशानिर्देशन में  अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर  संदीप पटेल (IPS),  अति. पुलिस अधीक्षक कांकेर श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर श्री प्रशांत कुमार सिह पैकरा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली के हमराह स्टाप (टीम) तैयार कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ग्राम मरदेल रवाना हुये, आरोपी द्वारा पुलिस को देख कर लुक छिपकर भागने की प्रयास कर रहा था, पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पुरानी जमीनी विवाद को लेकर रंजिश रख कर आहूत को कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर जानसे मारने की नियत से प्राणघातक वार करना अपराध स्वीकार करने से आरोपी भावसिंह उईके पिता शिव प्रसाद उईके उम्र 28 वर्ष निवासी मरदेल पटेलपारा का मेमोरेण्डम लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे को कुल्हाड़ी को जप्त किया जाकर आरोपी को दिनांक 02.06.2024 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। जिससे जिला जेल कांकेर दाखिल कराया जावेगा।

प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक अमित पदमशाली, उपनिरीक्षक कीर्तृ राम दीवान, सहायक उप निरीक्षक कैलाश पाण्डे, प्र०आर० 475 कोमल बनेन्द्र, आर.क्र. 2306 फत्तू उसेण्डी, आर.726 रामचंद, आर0 क0 2369 दिनेश हुर्रा म0आर0 539 मिली कटकवार का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker to view our site contents.