नज समित चेपटर 2 के आयोजन आलायंस फार बिहेवियर चेंज , यूनिसेफ के द्वारा एन आई टी कॉलेज रायपुर मे किया गया
नज समित चेपटर 2 के आयोजन आलायंस फार बिहेवियर चेंज , यूनिसेफ के द्वारा एन आई टी कॉलेज रायपुर मे किया गया। जिसमे सक्ती जिला के प्राथमिक शाला मे पदस्थ शिक्षक पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप को साबुन बैंक के सफल संचालान के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमे उसे साबुन बैंक का प्रस्तुतिकरण करने के लिए दिया गया। साबुन बैंक विद्यालय में कैसे व्यावहारिक परिवर्तन करता है व साबुन बैंक विद्यालय को समाज से कैसे जोड़े रखता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिला के समाज में व्यावहारिक प्रदान करने वाले अच्छे कार्यों का सेलेक्शन किया गया और उसे प्रस्तुतीकरण के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमे आलाइंस फार बिहेवियर चेंज व यूनिसेफ के द्वारा सफलता की कहानी पुस्तक में सक्ती जिला के नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप के साबुन बैंक को सराहा गया और सफलता के कहानी के रूप में उसे प्रकाशित किया गया।
नज समित मे राज्य के विभिन्न जिले के विभिन्न आर्गेनाइजेशन के संबंधित कर्मचारी कोर सेक्टर के अधिकारी कर्मचारी के अलावा डॉ.गोवर्धन भट्ट नोडल, व्यवहार अंतर्दृष्टि इकाई, एनआईटी डॉ एन.वी. रमण राव, निदेशक, एनआईटी रायपुर डॉ. गिरीश चंदेल कुलपति, आईजीकेवी रायपुर श्री. जॉब जकारिया, प्रमुख यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ श्री. आनंद शेखर, अतिरिक्त मिशन निदेशक, नीति आयोग श्री. अभिषेक सिंह, सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ,यूनिसेफ श्री संजय गुप्ता, हीरा ग्रुप
श्री. आनंद शेखर, अतिरिक्त मिशन निदेशक, नीति आयोग सुश्री मोनिका जैन, सीएसआर एवं सामाजिक विकास विशेषज्ञ, वेदांता मॉडरेटर यूनिसेफ, श्री अभिषेक सिंह, एसबीसी विशेषज्ञ अजय कल्याणी, एबीसी जिला नोडल दुर्ग उपस्थित थे। इ से उपलब्धि के लिए सक्ती जिला के विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं में शिक्षक को शुभकामनाएं व बधाई संदेश प्रेषित किये