स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हल्बा का परीक्षा परिणाम घोषित
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हल्बा का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया । अंग्रेजी माध्यम में कक्षा एकली में कु. चेतना ध्रुव प्रथम , अनिकेत कुमार मंडावी द्वितीय , वेदप्रकाश नागवंशी तृतीय स्थान प्राप्त किए। कक्षा दूसरी में धैर्य कौशिक प्रथम, कु . धारिणी सिन्हा द्वितीय , कु.खोमिका नेताम तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा तीसरी में पुष्कर कुंजाम प्रथम , कु . मोनिशा सिन्हा द्वितीय , कु. प्रेरणा नेताम तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा चौथी में कु . सौम्या मंडावी प्रथम , मोक्ष कुमार सिन्हा द्वितीय, आयुष कुमार टेकाम तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा पांचवीं में देव कुमार मंडावी प्रथम, कु. जान्हवी टेकाम द्वितीय, कु. नमिता सोनी तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा छटवीं में कु. रिछ्दि कौशिक प्रथम, कु. अपूर्वा कोर्राम द्वितीय, कु. भवानी देशमुख तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा सातवीं में कु. भूमिका सिन्हा प्रथम, हरीश कुमार जैन द्वितीय, सत्यम उइके तृतीय स्थान प्राप्त किये।कक्षा आठवीं में भास्कर दीवान प्रथम, चुम्मन सिन्हा द्वितीय, निकुंज नेताम तृतीय स्थान प्राप्त किये।इसीप्रकार हिन्दी माध्यम में कक्षा नवमीं में हिमेश जैन प्रथम, कु. विध्यांशी रानी साहू द्वितीय, कु. मिताली साहू एवं कु. गुनिका सोनवानी तृतीय स्थान प्राप्त किये।कक्षा 11 वीं कामर्स विषय में कु. नेहा सिन्हा प्रथम, कु. तारिणी शोरी द्वितीय, करण पड्डोटी तृतीय स्थान प्राप्त किए। 11वीं विज्ञान विषय में युवराज निषाद प्रथम, कु. रेणुका देवांगन द्वितीय, हेमचंद्र तृतीय स्थान पर रहे तथा 11 वीं कला संकाय में कु. काजल यादव प्रथम, खुमेश सिन्हा द्वितीय और नेहा यादव तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री देवसिंह दीवान ने छात्र- छात्राओं को बधाई दिये और आगामी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पालकों की उपस्थिति रही । हिन्दी माध्यम के प्रभारी प्राचार्य श्री आत्माराम नें भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये । इस कार्यक्रम में हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा स्टाफ उपस्थित रहे ।