यादव ठेठवार समाज वार्षिक अधिवेशन 6 और 7 अप्रैल को, कोरर के यादव भवन मे होगा संपन्न
पंकज यदु कांकेर – प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी यादव ठेठवार समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 6 और 7 अप्रैल को होने जा रहा है। कांकेर ठेठवार समाज के महासचिव गणेश यदु से मिली जानकारी के अनुसार यह अधिवेशन ग्राम कोरर यादव समाजिक भवन में संपन्न होगा। इस वार्षिक अधिवेशन में बस्तर संभाग के सभी यादव ठेठवर समाज के सदस्य उपस्थित होंगे जिसके लिए सभी सदस्यों को आमंत्रण दे दीया गया हैं। इस महासभा का मुख्य उद्देश्य समाजिक एकता और उत्थान हैं। इस सभा के प्रथम दिवस में महिला प्रकोष्ठ का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ यादवों के इष्ट देव भगवन श्री कृष्ण के पूजा अर्चना से होगा तब पश्चात जिला कांकेर के महिला प्रकोष्ठ का पुनर्गठन व निर्वाचन किया जाएगा और समाजिक प्रकरणों का निराकरण और विमर्श किया जाएगा साथ ही युवा प्रकोष्ठ का निर्वाचन कर शपथ ग्रहण समारोह होगा युवा प्रकोष्ठ के बैठक में तीन वर्षो से हुए कार्य की समीक्षा की जाएगी।समाज के विविध गतिविधियों पर विचार विमर्श किया जायेगा परिवारिक सर्वेक्षण भी होगा।ऐसे छात्र छात्राए जो विद्यालय और महाविधालय से अध्ययन कर अच्छे अंक ला कर समाज की गरिमा बढ़ाये है उनको समाज द्वारा सम्मानित किया जायेगा। दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा । इस दौरान महिला प्रकोष्ठ, मंडल अध्यक्ष, कांकेर राज महासभा, युवा प्रकोष्ठ सलाहकार मंडल, युवा प्रकोष्ठ के मंडल के पदाधिकारी उपस्थिति रहेंगे।