बोर्ड परीक्षा की तैयारी में बच्चों के साथ पालकों का भी विशेष सहयोग होना चाहिए- धर्मेंद्र साहू
पंकज यदु चारामा – बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और जो छात्र इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए बहुत ही तनावपूर्ण समय है। शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि इस दौरान छात्र अपनी सेहत के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। वे भरपूर नींद नहीं लेते, टेंशन में कम खाते हैं और ऐसी ही अन्य शरीर के लिए नुकसानदायक गतिविधियां करते हैं। कभी कभी तो ये गतिविधियां जीवन भर परेशानी का सबब बन जाती हैं lइस दौरान छात्रों के माता-पिता एक अहम भूमिका निभाते हैं। माता-पिता की भूमिका बच्चों के लिए उत्प्रेरक के रूप में एक संजीवनी का कार्य करती है जिससे बच्चों के प्रदर्शन में अनुकूल वृद्धि होती है।हमेशा उत्प्रेरक एवं चमत्कारी शब्दों का इस्तेमाल करें,अनावश्यक तनाव को नज़रअंदाज़,उनकी सेहत और खान-पान की आदतों पर नज़र रखिये,ध्यान भटकाने वाले गतिविधियों पर कुछ दिन के लिए रोक लगाएं,परीक्षा केंद्र से बच्चों को लेने और छोड़ने जाए,योग, ध्यान, प्राणायाम आएंगे बहुत काम,अपने बच्चे को किसी के साथ कंपेयर न करें, उनकी सब्जेक्ट रिवाइज कराने में मदद करें। बच्चों को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम की उम्मीद पर दबाव नही बनाना चाहिए हमेशा अपनापन भाव रखना जरूरी है। भावात्मक जुड़ाव रखना चाहिए।आज आपका सहयोग बच्चो को उज्ज्वल भविष्य देगा ।