वसंत पंचमी,मातृ- पितृ दिवस मनाकर पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया
पंकज यदु कांकेर – शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतेसरा में वसंत पंचमी और मातृ पितृ दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सभी स्कूली छात्राएं पीला रंग की साड़ी और छात्र धोती कुर्ता पहने हुए उल्लास के साथ सेवारथ द्वारा ग्राम भ्रमण कलश रैली निकाली गई ।बसंत पंचमी त्योहार के दौरान, भक्त ज्ञान, ज्ञान, कला और विद्या की देवी देवी सरस्वती का सम्मान और पूजा किया गया। वसंत पंचमी महान सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक महत्व रखती है, क्योंकि यह प्रकृति के नवीनीकरण और नई शुरुआत की शुरुआत का प्रतीक है।जब फूलों पर बहार आ जाती, खेतों में सरसों का फूल मानो सोना चमकने लगता, जौ और गेहूँ की बालियाँ खिलने लगतीं, आमों के पेड़ों पर मांजर आ जाता और हर तरफ रंग-बिरंगी तितलियाँ मँडराने लगतीं,भर-भर भंवरे भंवराने लगते,वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पाँचवे दिन एक बड़ा जश्न मनाया जाता है।बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। उपस्थित पालकों का बच्चों के द्वारा सामूहिक पूजा कर आशीर्वाद लेकर मातृ पितृ दिवस को सफल बनाया।पुलवामा के वीर शहीदों को नमन करते हुए हमारी मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनके सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा।राष्ट्र सदैव हमारे बहादुरों का ऋणी रहेगा। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने शाला प्रबंधन समिति भगवान सिंह कुमेटी, मोहनलाल कांगे, तुलसी निषाद , सीताराम सलाम, रामेश्वरी तारम, धर्मेन्द्र कुमार साहू, उमेश साहू , हेमन्त नेताम, गौतम कुंजाम,पालकों एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा।