ग्राम इच्छापुर विकासखंड कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
कांकेर छत्तीसगढ़ ।। शासन के निर्देशानुसार ग्राम इच्छापुर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राजेश भास्कर जनपद पंचायत कांकेर अध्यक्षता प्रतिमा तेता सरपंच इच्छापुर विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच इच्छापुर मंसूराम कावडे एवं समस्त पंचगण।
उक्त कार्यक्रम संकुल प्राचार्य विकास श्रीवास्तव के सानिध्य एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इच्छापुर के व्याख्याता सतीश चंद्र प्रसाद कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में पूरे संकुल के छः प्राथमिक शाला इच्छापुर, नवागांव (भावगीर), नवागांव (नदिया पारा) , घोटिया,आमाझोला दो माध्यमिक शाला इच्छापुर एवं घोटिया की उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम परंपरा अनुसार माननीय अतिथियों से दीप प्रज्वल करने के पश्चात अतिथियों का स्वागत संपूर्ण ग्राम के लोगों के द्वारा किया गया मां सरस्वती वंदना अस्मिता पटेल, तान्या पटेल, हिमानी मंडावी और तासिमा पटेल के द्वारा प्रस्तुत किया गया। संकुल प्राचार्य श्री विकास श्रीवास्तव के द्वारा शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया गया। माननीय राजेश भास्कर मुख्य अतिथि के आसंदी से पालको एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व और अब में बहुत अंतर है पहले हम लोग बहुत दूर पढ़ने जाते थे अब शासन ने नजदीक नजदीक बहुत सारे स्कूल पालकों एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए खुलवा दिया है यदि हम उन सुविधाओं का लाभ नहीं लेंगे तो हमारा दुर्भाग्य है पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को स्कूल में भेजिए उनको पढ़ने का अवसर दीजिए छात्र-छात्राओं से भी उन्होंने कहा की समय का आप सदुपयोग कीजिए आपके नजदीक में स्कूल है आप पढ़ लिखकर काबिल बन अपने तथा गांव का नाम रोशन कीजिए शासन द्वारा प्रदान किये जा रहे संपूर्ण लाभ को प्राप्त कीजिए तभी इस उत्सव किस सार्थकता होगी शासन ने कक्षा दसवीं तक निशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करा रही हैं निशुल्क गणेश वितरण कर रही है वह यह सोचकर कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। सम्माननीय अतिथियों के द्वारा कक्षा पहली से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में प्राथमिक शाला इच्छापुर के द्वारा अंगना में शिक्षा कार्यक्रम भी रखा गया था जिसका अवलोकन सम्मानितों के द्वारा किया गया एवं प्रसन्नता व्यक्ति की गई। इस कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा ग्रामीण जन बच्चों के साथ मौजूद रहे। आए हुए अतिथियों ग्रामीण जनों का संकुल समन्वयक शरद श्रीवास्तव के द्वारा आभार एवं धन्यवाद व्यापित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इच्छापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सतीश चंद्र प्रसाद एवं सह कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कविता नेताम के द्वारा सफल संचालन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कुसुमलता गंजीर , दुर्गेश नंदिनी मंडावी , जागृति साहू, सरिता ठाकुर, कुमारी कविता दीवान, सीमा कश्यप, कृत राम कोसमा, अनुजा झा, सूर्य प्रकाश जैन, माध्यमिक शाला इच्छापुर प्रधान अध्यापक अरुण टांडिया, माध्यमिक शाला घोटिया प्रधान पाठक भारत भूषण चौहान,दिनेश गंगबेर,कस्तूरी कुलदीप, इंद्रभान कोर्राम, गेंद सिंह ठाकुर, सुशीला ध्रुव, लता पडोटी, चंपा पंझारे, ज्योति प्रभा, रचना रंगारे, सिंधु श्रीवास्तव, सतीश कचलाम,सरिता कुमार,रामशिला कोरेटी,सोनराम समरथ, ओम प्रकाश ठाकुर, शिव टेकाम,रेणुका साहू, जागृति साहू, खिलेंद्र खोबरागड़े, भूपेश देवांगन, सदानन बरीहा,विनीता ठाकुर, सुमन जैन का विशेष योगदान रहा।