शिवमहापुराण कथा में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह उत्सव में झूम उठे भक्तगण
पंकज यदु चारामा – चारामा क्षेत्र के बाजारपारा दुर्गा मंदिर के पास शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. 11 जनवरी 2024 से आयोजित इस शिव महापुराण की कथा का वाचन पंडित श्री दाऊलाल तिवारी द्वारा किया जा रहा है. कथा के चतुर्थ दिवस में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर आतिशबाजी कर भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई. इसमें भूत, पिशाच, डाकन बन श्रद्धालु थिरकते रहे. भगवान शिव और माता पार्वती के सुंदर रूप का विवाह उत्सव मनाया गया. कथा प्रसंग के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वरमाला डालकर विवाह संपन्न किया. यह दृश्य देख लोग फूलों की वर्षा करने लगे. पंडाल हर हर महादेव के जयघोष से गूंजने लगा.
कथावाचक पंडित दाऊलाल तिवारी ने कथा में कहा कि शिव-पार्वती विवाह श्रद्धा और विश्वास का मिलन है। पार्वती तप एवं साधना स्वरूपा हैं, जिनके दिव्य प्रभाव से आत्मतत्व पूर्ण जागृत होकर पूर्णतत्व को प्राप्त होता है, जिसका वरण करने शिव अवश्य आते हैं। उन्होंने कहा कि जीव मात्र के जीवन का मूल उद्देश्य साधना में पूर्ण आत्म तत्व जागृत कर शिव की प्राप्ति है.