भाजपा का लोक सभा के चुनाव की तैयारी को ले कर कोरर में बैठक संपन्न
पंकज यदु कांकेर – भाजपा का लोक सभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गईं है उसी प्रकार आज कोरर भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश लहटिया के अध्यक्षता में और लोक सभा संयोजक भरत मटियारा की उपस्थित में बैठक लिया गया इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लोक सभा की चुनाव की रणनीति के लिए रहा। सतीश लहटिया ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को कहा की इस बार प्रदेश के सभी 11 सीटों में कमल खिला कर रहेंगे साथ ही इस बार फिर से तीसरी बार भारत का प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएंगे। साथ ही आगे बताया की 10 सालो में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जो कार्यकाल रहा उसमे देश की जनता के हित में ही कार्य किया और देश को आगे बढ़ाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं निकली तथा हमेशा देश को सशक्त बनाने के लिए ही कार्य किए है। जिसके चलते ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता देश विदेश में बढ़ रही है। और भारत की जनता एक बार फिर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देगी । साथ ही सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया की अपने अपने छेत्र में चुनाव के कार्य प्रारंभ कर दे। लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा के बड़े बड़े नेताओ का जिलों और संभागों में भ्रमण प्रारंभ हो गया है। इस कार्यक्रम में लोक सभा संयोजक भरत मटियारा, भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश लहाटिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय मंडावी, भाजपा जिला महामंत्री ब्रिजेश चौहान, गौतम उईके, ओमप्रकश साहू, उमा देवी शर्मा,सुलोचना मंडावी, रामचरण कल्लो, पिलम नरेटी, नर्रोतम चौहान, रामकुमार रायस्त, शुशील निषाद, ढाल सिंग सिन्हा, जय शिवनाना, अरविंद जैन, अनूप राठौर, रत्नेश चौहान, छत्र प्रताप दुग्गा, रुक्मणि उईके, महावीर उसेंडी, रवी सिन्हा, शर्वेश चौहान, सतीश श्रीवास्तव सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।