भाजपा का गांव चलो अभियान का शुभारंभ ग्राम मरकाटोला में हुआ।
पंकज यदु कांकेर – भारती जानता पार्टी का लोक सभा चुनाव के पहले गांव चलो अभियान शुरू किया है। इस अभियान का आरंभ आज ग्राम मरकाटोला में किया गया । जहा पर भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा ग्राम के आम जनताओ से भेट मुलाकात किया गया और केंद्र सरकार के योजनाओ के बारे में बताया गया । साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के लिए किए गए बड़े बड़े कार्यों योजनाओ को बताया गया और इन योजनाओं से जो फायदा मिला इन बातो को साझा किया गया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रहि जन कल्याण योजनाओ के बारे में भी जानकारियां दी गईं साथ ही उजवला योजना और विश्वकर्मा योजना के बारे में बताया गया यह योजनाएं स्वरोजगार योजनाएं है ग्रामों में कार्य कर ग्राम विकास किया जा सकता है। साथ ही देश में 80 लाख से अधिक महिलाओ को महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार सालाना देने के निर्णय को बताया गया । महतारी वंदन योजना से ग्राम के महिलाओ ने अपनी खुशी जाहिर की। ग्राम चलो अभियान में बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोतवानी, महामंत्री ओमप्रकाश साहू, महावीर उसेंडी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।