निजी संस्थाओं के सहयोग से सुपोषण किट एवं बैग विथ एजुकेशनल डेस्क का किया गया वितरण,,,,,,सांसद मोहन मंडावी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम
पंकज यदु कांकेर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ‘कुपोषण मुक्त भारत’ के लिए सांसद श्री मोहन मंडावी के प्रयासों एवं गेल इंडिया के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बच्चों एवं महिलाओं को चारामा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुरी में आयोजित कार्यक्रम में सुपोषण किट एवं स्कूली बच्चों को बैग विथ एजुकेशनल डेस्क का वितरण किया गया।
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और जन-जन तक निरोगी काया को स्वस्थ रखने का संदेश पहुंचाना है। सुपोषण किट में बच्चों को सुपोषित आहार के साथ-साथ 12 प्रकार की सामग्री वितरित की जाएगी। बैग विथ एजुकेशनल डेस्क में बच्चों के लिए एक छोटी टेबल भी जोड़ी गई है, जिससे बच्चां की रीड़ की हड्डी में कोई झुकाव न हो, आंखों की रोशनी ठीक रहे, गर्दन पर झुकाव न हो। इसके साथ-साथ बैग के वजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है, जिसे बच्चे आसानी से ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शरीर के लिए आवश्यक सन्तुलित आहार लम्बे समय तक नहीं मिलना ही कुपोषण है। कुपोषण के कारण बच्चों और महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे वे आसानी से कई तरह की बीमारियों के शिकार बन जाते हैं। अतः कुपोषण की जानकारियाँ होना अत्यन्त जरूरी है। बच्चों और स्त्रियों के अधिकांश रोगों की जड़ में कुपोषण ही होता है। सांसद मंडावी द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट तथा प्राइमरी स्कूल में अध्यनरत बच्चों को स्कूल बैग प्रदान कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रशंसनीय प्रयास के साथ-साथ आयुष्मान भारत की पहल करने हेतु यूनीसेड ने गेल इंडिया लिमिटेड के साथ जनवरी 2024 में अनुबंध किया है। गेल इंडिया लिमिटेड के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जिले के 0 से 06 साल तक के बच्चों के लिए 12800 सुपोषण किट और 9400 बच्चां को एजुकेशनल डेस्क वितरण करने की योजना है, जिसके तहत विकासखंड में कुपोषित बच्चों के लिए पोषण किट्स का वितरण तथा शासकीय स्कूली बच्चों के लिए एजुकेशनल डेस्क का वितरण किया जाएगा। जमीनी स्तर पर जनता के व्यापक कल्याण के लिए सांसद मोहन मंडावी तथा यूनीसेड ने प्रदेश के सभी जनपद में इस पहल की शुरूआत की है। स्वास्थ्य केंद्रित कार्यक्रम न केवल स्वस्थ भोजन खाने की आदत को प्रोत्साहित करता है, बल्कि स्वास्थ्य जीवन शैली बनाए रखने की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारत सरकार चीफ मेंटर यूनीसेड के वरिष्ठ सलाहकार अवनीश त्रिपाठी, गेल इंडिया लिमिटेड मैनेजर असिम ए. अंसारी, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी शकुंतला कोमरे सहित बीईओ, प्राचार्य एवं सरपंच उपस्थित थे।