देवांगन समाज द्वारा बड़े धूम धाम से मनाई मां परमेश्वरी की जयंती
पंकज यदु कांकेर- वसंत पंचमी पर मां परमेश्वरी की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। समाज के सभी लोग प्रातः 9 बजे से सामाजिक भवन में एकत्रित हो कर माता की जयंती के तैयारियों में जुट गए थे। इस अवसर पर युवकों द्वारा हर्षोलास के साथ बाइक रैली निकाली निकली गई। वसंत पंचमी के अवसर पर मां परमेश्वरी जयंती धूम धाम से मनाई गई। समाज के सभी लोगों द्वारा मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया ।
और सभी ने एक दुसरे को मां परमेश्वरी जयंती की बधाई दिए इस दिन समाज के सभी महिलाएं संतरंगी वस्त्र और समाज के पुरुष श्वेत वस्त्र धारण किए हुए थे। माता की पूजा अर्चना के पश्चात बालक,बालिका वर्ग और महिला वर्ग का खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता के रुप में अमृत देवांगन, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र यादव, प्यारेलाल देवांगन,ओमप्रकाश साहू, अंकित जैन,रुपेश देवांगन,रानू सेन, महेन्द्र नायक, अर्जुन देवांगन उपस्थिति रहे। देवांगन समाज द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही सभी अतिथियों का शॉल और नारियल दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अतिथियों द्वारा मां परमेश्वरी जयंती की सुभकामनाएं दिया गया साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने पूर्व में सामाजिक भवन हेतु 19.25 लाख रूपए की स्वीकृति दिलाई थी एवम आज उक्त कार्यक्रम में भवन हेतु मांग किए जाने पर और अलग से 36.00 लाख रूपए अपने सरकार से दिलाने आश्वाशन दिया गया ताकि सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जा सके एवम अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने 70% से उत्तीर्ण हुए 3 छात्र छात्राओं को 500/500 रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की । साथ ही समाज सामाजिक समरसता और एकता पर जोर दे कर सभी समाज के लोगो को एक में रहने की बात कही ।
शोभा यात्रा निकाला गया – इस अवसर पर समाज के माताओं के द्वारा नगर में स्थित सामाजिक भवन से ज्योति कलश यात्रा भव्य रूप से निकाल कर पूरे नगर में भ्रमण किया गया।
समाज के मेधावी छात्र छात्राओं जो कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी में अच्छे अंक ला कर समाज का नाम रोशन किए उन छात्र छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहन राशी वितरण किया गया। साथ ही प्रतियोगित में विजय हुए प्रतिभागियों को पुरुष्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों का सहयोग रहा।