तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक बच्चा सहित दो महिला गंभीर रूप से घायल
पंकज यदु चारामा – नेशनल हाईवे 30 कानापोड़ के पास शनिवार को दोपहर कांकेर से चारामा की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी है, जिससे स्कूटी पर सवार दो महिला और एक बच्चे को गंभीर चोंट आई है जिन्हे उपचार के लिए चारामा अस्पताल लाया गया है,
मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिला ग्राम कोखपुर के निवासी है। दोनों महिलाए अपने स्कूटी में बच्चे के साथ कानापोड़ में लगे शिविर में महतारी वंदन फार्म भरने आ रहे थे। जहा कांनापोड़ के मोड़ पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने स्कूटी को टक्कर मारी जिसपर दिनों महिला और बच्चे को गंभीर चोटे लगी है दोनो महिलाओं और बच्चे को एंबुलेंस की सहायता से चारामा के दुर्गावती असपताल लाया गया। पुलीस द्वारा उनके परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया गया। दोनो महिलाओ की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में रिफर कर दीया गया।