इरिकबुट्टा (पखांजुर )में मातृत्व स्वास्थ्य जागरुकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
पंकज यदु कांकेर – यूएसएड समर्थित सक्षम प्रोजेक्ट अन्तर्गत पिरामल स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से ग्राम इरिकबुट्टा (पखांजूर) में मातृत्व स्वास्थ्य जागरुकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन टुकेश्वर साहू जिला कार्यक्रम अधिकारी पिरामल स्वास्थ्य के नेतृत्व में क्षेत्र में सस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डॉ दिलीप कुमार सिन्हा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, कोयलीबेड़ा, देवव्रत खोपरागड़े, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ईश्वर नाग, बीईटीओ, नरेश कुमार पडोती सेक्टर सुपरवाईर एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ, पिरामल स्वास्थ्य के डॉ संजय समद्दार, स्टेट लीड, डॉ दीक्षा पुरी, स्टेट प्रोग्राम अफिसर, रावेन्द्र अवस्थी जिला कार्यक्रम अधिकारी, दयाराम हिडको, सरपंच-इरिकबुट्टा, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, गोपीनाथ पात्रो गांधी फेलो, महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, मितानीन प्रशिक्षक, क्षेत्र के मितानीन सहित आसपास गांव के गर्भवती, शिशुवती एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। मातृत्व स्वास्थ्य जागरुकता दिवस कार्यक्रम के दौरान सात महीने वाले गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य शिशु की कामना करते हुए गोदभराई कराया गया तथा स्वास्थ्य कैप का आयोजन किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की गर्भवती एवं शिशु को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओ सहित संस्थागत प्रसव के तहत दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत सस्थागत प्रसव पर मिलने वाली 1400 रुपये, सुमन योजना एवं मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती को मिलने वाली 5000 रुपये की भी जानकारी दी गई।