महिलाओं द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’ के माध्यम से की गयी शिकायतों पर किया जायेगा त्वरित निराकरण।
जिला-उत्तर बस्तर कांकेर
जिला पुलिस कांकेर द्वारा महिला सशक्तीकरण विषय पर सामाजिक संगठनों के साथ हुई चर्चा।
घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद व महिला संबंधी अपराधों पर पुलिस की विशेष संवेदनशीलता।
पुलिस कार्यालय कांकेर के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.कल्याण एलिसेला के निर्देशानुसार महिला सेल नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में दिनांक 15.05.24 को महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण, शिक्षा प्रशिक्षण और जागरूकता सृजन के माध्यम से महिलाओं की स्थिति को बढ़ावा देने के उद्वेश्य हेतु बैठक आयोजित किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा उपस्थित सामाजिक संगठन एवं अन्य 55 सदस्यों के साथ घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम इत्यादि विषय पर चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान एनआरएलएम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि महिलाओं पर हो रहे घटित अपराध या महिलाओं के विभिन्न समस्याओं का निराकरण में कई बार देर रात होने से अत्यधिक परेशानियों का सामना पड़ता है चूंकि पुलिस विभाग भी इस प्रकार के समस्याओं का भी समाधान करती है इसलिये यह निर्धारित किया गया कि पुलिस विभाग एवं एनआरएलएम संस्था दोनों आपसी सामंजस्य के साथ मिलकर ऐसी समस्याओं का समाधान करेगी व आने वाले समय में दोनों ही विभाग ग्रामीण स्तर पर जाकर अधिक से अधिक अवेयरनेस कार्यक्रम संचालन कर महिलाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेगी।
आयोजित बैठक में श्रीमती ममता प्रसाद जिला कार्यक्रम प्रबंधक(NRLM), रवि कुमार साहू ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, रविन्द्र सिंह ठाकुर ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, उर्वशी यादव, गणिका साहू, बिमा गोडरा ट्रेनिंग एसोसिएट चैतन्य संस्था, सभी एरिया कॉडिनेटर, पीआरपी संगवारी जीआरसी के स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य, सर्व परामर्शदाता जेण्डर ट्रेनर, पुलिस कार्यालय से निरीक्षक शशिकला उईके, सउनि भुनेश्वरी भगत, प्रधान आरक्षक शिवलाल कोर्राम, आरक्षक फुलबत्ती सोरी, निर्मला कवाची व महिला रक्षा टीम से सउनि शशिकला साहू, प्रधान आरक्षक शौसिल्या टेकाम, ममता साहू व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।