शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन
कांकेर।। शिवसेना जिला इकाई कांकेर द्वारा कलेक्टर कांकेर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। शिवसेना नेता महेश दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत दरों में वृद्धि कर दी गई है। जिससे आम जनता को बहुत सी तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है एक तो आम जनता वैसे ही महंगाई के मार से मार रहे हैं। उसके बाद यह विद्युत दर वृद्धि आम जनता के लिए बहुत ही कष्टकारी होगा। और जनता त्राहि त्राहि करेगी । आगे शिवसेना नगर प्रमुख संत पटेल ने कहा बिजली उत्पादन हेतु छत्तीसगढ़ में सभी कच्चा माल प्रचुर मात्रा में है और यही विद्युत उत्पादन होता है। उसके बाद भी विद्युत विभाग की लापरवाही, फिजूल खर्ची ,भ्रष्टाचार ,के कारण विद्युत विभाग के कारण नुकसान हो रहा है। और विद्युत विभाग इसकी पूर्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश के आम गरीब जनता के जेब काटकर करना चाह रहा है ।जिसका शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे विरोध करती है। और आपसे अनुरोध करती है ।इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए।
विद्युत दर वृद्धि तत्काल वापस ली जावे। अन्यथा शिवसेना आम जनता को साथ लेकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से शिवसेना नेता महेश दुबे, नगर अध्यक्ष संत पटेल, विजय दुबे, टाइगर दुबे, पवन शर्मा, मोनू यादव, इत्यादि शिव सैनिक उपस्थित थे।