शिवसेना द्वारा आम जनता की समस्याओं को संघर्ष के माध्यम से दूर करने गांव मे नुक्कड़ सभा
दुर्गकोदल 5 July 2024 ,शिवसेना द्वारा आम जनता की समस्याओं को संघर्ष के माध्यम से दूर करने हेतु गांव मे नुक्कड़ सभा, आम सभा कर आम जनता को क्षेत्र के मजदूर ,किसान ,नौजवान, बेरोजगारों को उनके हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने हेतु जागृत किया जा रहा है ।इसी तारतम में शिवसेना द्वारा आमागढ़( चेमल) साप्ताहिक बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर आम जनता को संबोधित करते हुए कहा गया कि हमारा क्षेत्र प्राकृतिक रूप से संपन्न क्षेत्र है। किंतु उस हिसाब से क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के बेरोजगार दिल्ली , हैदराबाद, मुंबई ,रायपुर जाकर बोर गाड़ी में काम करना पड़ रहा है । क्षेत्र के युवा बाहर जाकर मजदूरी और कुली का काम कर रहे हैं। जिस हिसाब से क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधन है। उस हिसाब से क्षेत्र के मजदूरों को, क्षेत्र के युवाओं को यही रोजगार मिलना चाहिए। वह नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं के रोजगार पर दलालों द्वारा कब्जा कर बैठा हुआ है ।क्षेत्र में कहने को अस्पताल है। किंतु अस्पताल में योग्य चिकित्सक, योग्य चिकित्सा कर्मी नहीं है योग्य मसीने नहीं है । जिससे क्षेत्र के बीमारो को छोटे से बीमारी के इलाज हेतु बड़े शहरों का रुख देखना पड़ता है। क्षेत्र के स्कूलों में सही व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु बाहर का रुख करना पड़ता है । किसानों को मिलने वाली सुविधाओं पर दलालों द्वारा कब्जा किया हुआ है।इसी तरह क्षेत्र के स्कूलों के संधारण के पैसों दलालों द्वारा करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कर बच्चों के भविष्य का खिलवाड़ किया जाता है। जिस पर भी शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता है ।स्कूलों में जिस प्रकार की सुविधा होनी चाहिए उस प्रकार की सुविधा नहीं है ।इसी तरह देखने में यह आता है की सड़के जर्जर अवस्था में है ।क्षेत्र में गांव-गांव जल पहुचाने के लिए बनाई गई योजनाएं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। जनता अपने मूलभूत समस्याओं के लिए भी त्राहि त्राहि कर रही है ।जनता को अपनी छोटी-छोटी मांगों को पूरा करने के लिए हर समय प्रशासन के नुमाइंदों का मुंह देखना पड़ता है। किंतु उसके बाद भी जनता की समस्याएं दूर नहीं होती ।शिवसेना आम जनता से आह्वान करती है कि आप आए शिवसेना के साथ और क्षेत्र के युवाओं के रोजगार , विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा , मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य सुविधा के सपने को साकार करने हेतु व्यवस्था से लड़कर इस क्षेत्र को सर्व सुविधा युक्त एवं सर्व संपन्न बनाए। इसके लिए शिवसेना द्वारा गांव-गांव में जन जागरण अभियान प्रारंभ किया गया है। शिवसेना कार्यकर्ता गांव गांव जाकर गांव में होने वाले किसी भी प्रकार के अन्यय ,अत्याचार, शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्राम स्तर से ही संघर्ष प्रारंभ करेंगे।