जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी गठित लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर 03 अप्रैल 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान सभी राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा संहिता उल्लंघन के विशिष्ट मामलों पर विचार करने के लिए राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी का गठन किया गया है।
उक्त कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह होंगे। समिति में पुलिस अधीक्षक कांकेर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संयोजक होंगे। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर, चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, पंखाजूर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद कांकेर, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा क्षेत्र-11 कांकेर (अजजा) सहित राजनैतिक दलों के अध्यक्ष और निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थीगणों को शामिल किया गया है।