कक्षा बाहरवी के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ
पंकज यदु कांकेर – सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा में कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दीपिका सोम सहा. प्राध्यापक शहिद गैदसिंह महाविद्यालय जैसाकर्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता माया देवी यादव विधालय प्राचार्य। अतिथियों के द्वारा मां भारती एवं माता सरस्वती की छायाचित्र पर माल्य अर्पण कर पूजा अर्चना किया गया। कक्षा 12 वीं के ऋषभ सिन्हा द्वारा अपनी अनुभव कथन में विद्यालय के द्वारा जो शिक्षा ग्रहण किया है उसे अपनी जीवन में आत्मसाक्ष करने हेतु सभी छात्रों को प्रेरित किया। चंचल विश्वकर्मा ने विद्यालय में बिताएं हुए पल को याद करते हुए सभी आचार्यों से मिले संस्कार युक्त शिक्षा के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया। एकादश के रोहणी बहावल, ख्याति साहू, होस्मिता यादव द्वारा 12 वी छात्राओ के लिए विभिन्न खेल साड़ी पहनना, कप को अप एंड डाउन करना, गुब्बारा फुलाना जैसे आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया, तलवार से ज्यादा दमदार कलम होती है कहते हुए सभी छत्र छात्राओ को पेन देकर सम्मानित किया। विधालय के प्राचार्य ने अपने उधबोधन में उत्तरोत्तर उन्नति के लिए सतत मेहनत एवं अपनी लक्ष्य को निर्धारित कर मंजिल को प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया । इस समारोह को सफल बनाने में आचार्य सगरू राम साहू, रामेश्वरी विश्वकर्मा, उषा देवी साहू,दुलेश्वरी साहू, भागवत साहू, मनीषा कश्यप, चेतना ओझा, लुकेश्वरी सिन्हा, मनेश्वरी सिन्हा, श्रवण कुमार निषाद, भोलेश्वर यदु, नामिका सिन्हा, शकीला गोटा, अरुण,पूर्णिमा लोहले का सराहनीय योगदान रहा।